दूसरे टी-20 मैच में भारत को हार से मुंह से निकाल कर हार्दिक पांड्या ने जीत दिलाई. पांड्या को उनकी नाबाद 42 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. हालांकि पंड्या की माने तो टी. नटराजन को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के असली हकदार थे. पंड्या ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि नटराजन को मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था. उनकी वजह से हमें कम से कम 10 रन कम का लक्ष्य मिला. बता दें कि इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.