तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. नटराजन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके उमेश यादव की जगह लेंगे. यादव दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पिंडली में चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे पहले शार्दुल ठाकुर को चोटिल मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था. शमी को पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान कलाई में चोट लग गई थी. बता दें कि शमी और यादव दोनों चोट से रीहैब के लिए बैंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे.