लैंड रोवर इंडिया ने 2021 रेन्ज रोवर स्पोर्ट SVR लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 2.19 करोड़ तय की गई है. इस परफॉर्मेंस एसयूवी के साथ रेन्ज रोवर स्पोर्ट से ली गई लग्ज़री और दमदार सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कंपनी के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस डिविजन द्वारा तैयार किया गया है. एसयूवी को 2018 में अपडेट किया गया था और अब इसे भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है. 2021 रेन्ज रोवर स्पोर्ट SVR के साथ 5.0-लीटर का सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 567 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. इस इंजन को कंपनी ने 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन से लैस किया है. यह इंजन रेन्ज रोवर स्पोर्ट के हल्के एल्युमीनियम आर्किटैक्चर पर लगाया गया है जिससे सिर्फ 4.5 सेकंड में परफॉर्मेंस एसयूवी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी अधिकमत रफ्तार 280 किमी/घंटा है. लैंड रोवर ने बेहतरीन प्रदर्शन और डायनामिक हैंडलिंग के लिए इसके चेसिस में बेस्पोक विस्तार किए गए हैं. इसके अलावा बड़े ब्रेक कैलिपर्स और डिस्क के साथ बड़े एयर इंटेक्स भी दिए गए हैं. भारत में एसयूवी को पूरी तरह आयात किया गया है.