वीजी सिद्धार्थ की मौत... CCD के अंतरिम चेयरमैन बने एसवी रंगनाथ

Updated : Jul 31, 2019 17:44
|
Editorji News Desk

CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ की मौत के बाद एस.वी. रंगनाथ को नया अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा कंपनी ने नितिन बागमाने को अंतरिम चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. कंपनी का कहना है कि एस.वी. रंगनाथ, नितिन बागमाने और और आर. राममोहन की कार्यकारी समिति के पास वो सभी अधिकार होंगे, जो पहले सिद्धार्थ के पास थे. सोमवार शाम से लापता सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद बुधवार को कंपनी ने ये नई नियुक्तियां की हैं. संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक सिद्धार्थ की मौत के बाद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आ गई है, निवेशकों का पैसा डूब गया है. ऐसे में नए चेयरमैन पर कंपनी को इस संकट की घड़ी से निकालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Recommended For You