Suzuki Gixxer SF 150: अगर आप स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हैं पर आपका बजट आपकी चाहत में आड़े आ रहा है तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, अब आप Suzuki की 1.32 लाख में आने वाली धांसू स्पोर्ट्स बाइक Gixxer SF को करीब 16 हजार रुपए देकर घर ले जा सकते हैं. हम बताते हैं कैसे.
दरअसल, टू-व्हीलर सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक का Moto GP एडिशन खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक बाइक पर 1,42,159 रुपये का लोन देगा.
इस लोन अमाउंट पर आपको 15,796 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और इसके बाद हर महीने 5,091 रुपये की EMI चुकानी होगी, जो 36 महीनों तक चलेगी. इस रकम बदले में कंपनी आपसे 9.7% का सालाना ब्याज तो वसूलेगी. लेकिन एक सुपर कूल स्पोर्ट्स का आपका सपना 5000 रुपए की मंथली EMI में पूरा हो जाएगा. तो कैसे लगा आपको ये प्लान?
ये भी पढ़ें| Suzuki Ertiga का नया अवतार, अट्रैक्टिव लुक के साथ नए फीचर्स की भरमार