उन्नाव केस में चौतरफा किरकिरी के बीच यूपी भाजपा की ओर से बयान आया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि फिलहाल मामले में सीबीआई जांच जारी है और सेंगर पार्टी से निलंबित हैं और आगे भी रहेंगे. इस मामले में विपक्ष ने मंगलवार को संसद से सड़क तक बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अस्पताल जाकर पीड़िता का हाल चाल लिया. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि सीएम की जानकारी में सबकुछ हुआ है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी सरकार पर इस हादस को करवाने में मिलीभगत का आरोप लगाया. आपको बता दें कि, रेप पीड़िता का केजीएमयू में इलाज चल रहा है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सेंगर उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा टिकट पर विधायक बने थे.