बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर शुरू हो चुका है। सत्ता पक्ष अपनी उपलब्धियां गिना रहा है तो विपक्ष सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा। कोरोना वायरस संक्रमण के मुद्दे पर विपक्षी दल, खासकर राजद ने एनडीए की सरकार को घेरा है। इसका जवाब देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कांग्रेस शासित महाराष्ट्र में अभी तक 41 हजार लोगों की कोरोना के कारण जान गई है जबकि बिहार में सिर्फ 961 लोगों की मौत हुई है।