सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई की जांच जारी है. लेकिन अब इस मामले पर राजनीति भी गरमा रही है. कांग्रेस लगातार संदीप सिंह का नाम लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. रविवार को कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक प्रेस कॉफ्रेंन्स कर बीजेपी के नेताओं पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि फिल्म निर्माता संदीप सिंह को भाजपा के दो बड़े नेता बचा रहे हैं. सिंघवी ने कहा कि सुशांत मामले पर बीजेपी के यार धीरे-धीरे एक्सपोज हो रहे हैं. उन्होने बीजेपी से पूछा कि संदीप सिंह को बॉयोपिक कैसे दी गई? संदीप सिंह ने महाराष्ट्र भाजपा कार्यालय में 53 कॉल कैसे किए? सिंघवी ने पूछा कि आखिर संदीप का बीजेपी से क्या संबंध है, संदीप को कौन बचा रहा है बताएं.