ममता भी रही हैं राजनीतिक हिंसा की शिकार: सुषमा स्वराज

Updated : Jul 25, 2019 08:39
|
Editorji News Desk
बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. सुषमा ने कहा कि ये हैरान करने वाली बात है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं, जबकि वह खुद भी राजनीतिक हिंसा की शिकार रही हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने खुद वामपंथी सरकार के शासनकाल में इस हिंसा का सामना किया है.
कांग्रेसपश्चिमबंगालटीएमसीकार्यालयबीजेपीदिल्लीसुषमास्वराजमुख्यमंत्रीममताबनर्जीहिंसापूर्वकेन्द्रीयमंत्रीटीएमसी सांसदकोलकाताममताबनर्जी

Recommended For You