भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के विकास के लिए एकेडमी खोलने की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने मंगलवार को प्रदेश के उपराज्यापाल मनोज सिन्हा से श्रीनगर में मुलाकात की. रैना ने कहा कि इससे भविष्य में प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने के लिए अपार संभावनाएं बढ़ जाएंगी. 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के साथ नजर आ रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने उपराज्यापाल को एक बैट भी दिया.