प्रशांत भूषण अवमानना केस में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा. बीते मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि भूषण को चेतावनी देकर छोड़ देना चाहिए. इससे पहले कोर्ट ने कहा उसे उम्मीद थी कि भूषण अपने रवैये में बदलाव लाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और गलती हमेशा गलती होती है जो संबंधित व्यक्ति को समझनी चाहिए. बता दें कि भूषण ने बिना शर्त माफी मांगने से मना कर दिया था.