Chaardham project: चारधाम प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) की हरी झंडी मिल गई है. कोर्ट ने मंगलवार को चारधाम सड़क चौड़ीकरण परियोजना को मंजूरी दे दी. यह अनुमति मिलने के बाद चारधाम परियोजना के तहत भारत की चीन (India-China border) तक पहुंच और आसान हो जाएगी और किसी भी मौसम में भारतीय सेना (Indian army) चीन से सटी सीमाओं पर पहुंच सकेगी. कोर्ट केंद्र सरकार के इस तर्क से सहमत है कि क्षेत्र में व्यापक सड़कें रणनीतिक महत्व की थीं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीमा सुरक्षा चिंताओं को पूरा करने की जरूरत है और हाल के दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियों को देखते हुए सैनिकों और उपकरणों की आवाजाही की जरूरत है. कोर्ट ने कहा कि हाइवे के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने में रक्षा मंत्रालय की कोई दुर्भावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: Srinagar Bus Attack: कौन है ‘कश्मीर टाइगर्स’ जिसने जवानों की बस पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां?
चारधाम परियोजना का उद्देश्य सभी मौसम में पहाड़ी राज्य के चार पवित्र स्थलों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को जोड़ना है. इस परियोजना के पूरे हो जाने के बाद हर मौसम में चार धाम की यात्रा की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें| Netflix ने घटाए अपने Subscription के दाम, मोबाइल प्लान 149 का हुआ तो बेसिक प्लान 499 की बजाय 199 का