सुप्रीम कोर्ट ने RTI कानून के उल्लंघन पर RBI को लगाई लताड़

Updated : Apr 26, 2019 20:14
|
Editorji News Desk
सुप्रीम कोर्ट ने RTI कानून के उल्लंघन को लेकर RBI को लताड़ लगाई है. अदालत ने RBI को चेताया है कि आगे से आरटीआई के किसी भी तरह के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा, और उसे अंतिम मौका दिया जा रहा है. अदालत की बेंच ने ने भारतीय रिजर्व बैंक को निर्देश दिया कि जब तक कानून के तहत छूट नहीं मिल जाती, तब तक वह सूचना का अधिकार यानि RTI कानून के तहत बैंकों की सालाना निरीक्षण रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी का खुलासा करे.
आरबीआईउल्लंघनआरटीआईसुप्रीमकोर्टसूचनाकाअधिकार

Recommended For You