वर्ल्ड कप के बाद भी विराट कोहली की कप्तानी बरकरार है, जिसे लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने सवाल खड़े किए हैं. गावस्कर का कहना है कि कोहली को दोबारा कप्तानी सौंपे जाने से पहले आधिकारिक बैठक होनी चाहिए थी. सलेक्टर्स को कठपुतली बताते हुए गावस्कर ने एक अंग्रेजी अखबार के अपने कॉलम में लिखा, "अगर वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए कप्तान का सलेक्शन बिना किसी मीटिंग के कर लिया गया तो यह सवाल उठता है कि क्या कोहली अपनी बदौलत टीम के कप्तान हैं या फिर सलेक्शन कमिटी की खुशी की वजह से हैं. क्योंकि उनकी जानकारी के मुताबिक कोहली की कप्तानी वर्ल्ड कप तक के लिए ही थी."