टीवीस ग्रुप की गाड़ियों के लिए कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड ने शुक्रवार को तीन दिनों के लिए अपने प्लांट को बंद रखने का ऐलान किया. ऑटो सेक्टर में जारी सुस्ती के मद्देनजर कंपनी ने 28, 30 और 31 दिसंबर को प्लांट बंद रखने का फैसला लिया है. टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में 16.64 प्रतिशत घटकर 2,66,582 गाड़ियां रही. इससे पहले मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां भी ऑटो सेक्टर में आई मंदी की वजह से ही कुछ दिनों के लिए प्लांट बंद रख चुकी हैं.