फिदायीन हमले की तैयारी में थे पकडे गए संदिग्ध: NIA
Updated : Dec 26, 2018 19:32
|
Editorji News Desk
NIA ने दिल्ली और यूपी में छापेमारी कर आतंकी संगठन हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम के 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। NIA के मुताबिक़ ये फिदायीन हमले की तैयारी में थे और उनके निशाने पर पुलिस मुख्यालय और आरएसएस कार्यालय थे | इन गिरफ्तारियों से ISIS के एक नए मॉडयूल को भी तोडा गया है । एजेंसी के प्रवक्ता अलोक मित्तल ने कहा छापेमारी में विस्फोटक और रॉकेट लांचर के अलावा साढ़े सात लाख रुपये कैश, 100 फोन, 135 सिम कार्ड्स और कई लैपटॉप भी जब्त किये गए हैं।
Recommended For You