शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के डेब्यू का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना के साथ ज़ोया दो और लोगों को भी लॉन्च कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टोरी पॉप्युलर आर्ची कॉमिक्स पर बेस्ड है. यह नेटफ्लिक्स के लिए होगा.
यह एक टीनेज स्टोरी है तो इसमें कई यंग एक्टर्स फ्रेंड्स के रोल में होंगे. प्रोजेक्ट की कास्टिंग अभी चल रही है. ज़ोया ने सेंट्रल कैरेक्टर के लिए सुहाना खान को चुना है. सुहाना पहले भी कई शॉर्ट फिल्म कर चुकी हैं लेकिन बॉलीवुड में उनका ये ऑफिशल डेब्यू होगा. बता दें सुहाना और उनके पिता की ओर से स्क्रिप्ट को हरी झंडी मिलने के बाद फाइनल पेपरवर्क होगा.
ये भी पढ़ें: Cook Cook Challenge: कार्तिक आर्यन ने माधुरी के गाने को दिया अलग ट्विस्ट