भारत ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के करनूल फायरिंग रेंज से पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया. इस गाइडेड मिसाइल को पोर्टेबल ट्राइपॉड लॉन्चर से लॉन्च किया गया, जिसने अपने टारगेट को सटीकता और आक्रामकता से भेदा. यह इसका तीसरा सफल टेस्ट है, जिसे सेना के थर्ड जेनरेशन एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. मिसाइल सिस्टम से सफल परीक्षण पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को बधाई दी है. इससे पहले भारत ने एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का परीक्षण किया था. नाग मिसाइल को भी DRDO ने ही तैयार किया है.