चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच लद्दाख के पैंगोंग लेक इलाके में भारत-चीन के सैनिकों के बीच फिर से झड़प हुई. इसकी खबर आने के बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी और सरकार पर निशाना साधा है. स्वामी ने कहा कि यह दुखद है कि भारत सरकार को इस बात का अहसास नहीं है कि चीन ने भारत के बारे में कोई फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हमें भी चीन के बारे में निर्णय लेना चाहिए.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि चीन को लेकर भारत को कठोर होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए बैठने की बजाय हमें टफ कदम उठाने होंगे. स्वामी बोले कि 5 साल में 18 बार शी जिनपिंग के साथ बैठने के बाद भी चीन ने भारतीय नेताओं का ख्याल नहीं रखा.