बैंकों के पुनर्पूंजीकरण में हो सकता है RBI के रिजर्व का इस्तेमाल: सुब्रमण्यम

Updated : Nov 30, 2018 17:17
|
Editorji News Desk
नोटबंदी को मोदी सरकार का क्रूर फैसला बताने के बाद पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने आरबीआई और सरकार विवाद में अब वित्त मंत्रालय के समर्थन में आ गए हैं | सुब्रमण्यम ने कहा कि आरबीआई के पास 4.5 लाख करोड़ रुपये से लेकर 7 लाख करोड़ रुपये की रिजर्व पूंजी है, जिसका इस्तेमाल बैंकों के पुनर्पूंजीकरण में किया जा सकता है। गौरतलब है कि एनपीए की बढ़ती समस्या की वजह से देश के सरकारी बैंकों को दबाव का सामना करना पड़ रहा है।
नोटबंदीआरबीआईपीएमनरेंद्रमोदीअरविंदसुब्रमण्यनएनपीएवित्तमंत्रालय

Recommended For You