स्टंट करने का जोश कई बार जानलेवा भी हो सकता है...खास कर ट्रेनों में...आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा ये वीडियो मुंबई लोकल का है...खतरनाक स्टंट करने के चक्कर में इस लड़के ने अपनी जान गवां दी. दरअसल हुआ यूं कि तेजी से आगे बढ़ती ट्रेन के बाहर लटका ये लड़का अचानक सामने आए खंभे से टकरा जाता है...सोमवार को भारतीय रेलवे ने 16 सेंकेड का ये वीडियो जारी कर लोगों से ऐसे खतरनाक स्टंट से बचने की सलाह दी है...
VIRAL: चलती ट्रेन पर कर रहा था खतरनाक स्टंट, मौत