अमेरिका (USA) के एक हाईस्कूल में छात्र की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की ख़बर सामने आई है. इस फायरिंग में 3 छात्रों की दर्दनाक मौत (Death) भी हो गई है. जबकि टीचर समेत 8 लोगों बुरी तरह जख्मी भी बताए जा रहे हैं. ये घटना मिशिगन (Michigan) के ऑक्सफर्ड हाईस्कूल (oxford high school) में मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. इसमें हमलावर उसी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, इस फायरिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने दुख जताते हुए कहा कि मेरी तरफ से सांत्वना उन परिवारों के लिए है जिन्होंने अपने को खोया और असहनीय पीड़ा हुई है. बता दें कि एवरीटाउन फॉर गन सेफ्टी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा साल अमेरिकी स्कूलों में 138 गोलीबारी की घटनाएं रिपोर्ट की गईं. जिनमें 26 की मौत हुई थी.
ये भी देखें: Joe Biden ने 'ओमिक्रॉन' को बताया खतरनाक, कहा-लॉकडाउन नहीं, सावधानी जरूरी