देश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक दिल्ली के AIIMS में नर्सों ने हड़ताल खत्म कर दी है. दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले और एम्स प्रशासन से बातचीत के बाद नर्सों ने मंगलवार रात हड़ताल खत्म करने का फैसला किया. एम्स में नर्सिंग यूनियन और अस्पताल प्रशासन के साथ करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद गतिरोध खत्म हुआ. बता दें कि AIIMS की 5000 नर्स वेतन बढ़ोतरी समेत दूसरी मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर थीं. लेकिन मंगलवार दोपहर दिल्ली हाई कोर्ट ने नर्सों की हड़ताल पर रोक लगा दी. अदालत ने एम्स नर्सिंग यूनियन से काम पर लौटने को कहा था. एम्स प्रशासन ने भी यूनियन को आश्वासन दिया है कि उनके सभी स्थानीय मुद्दों को तत्काल हल किया जाएगा.