देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अब राजस्थान सरकार ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. CM अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि अब केरल और महाराष्ट्र से प्रदेश में आने वालों को RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. ये रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. गहलोत ने अपने ट्वीट में इसका जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में मार्च के पहले हफ्ते से जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लोगों से अपील की है वे कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. बता दें कि इससे पहले दिल्ली और पश्चिम बंगाल भी इन दो राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर चुके हैं.