NRC पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि इसे लागू करने के दौरान उचित और पूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. राज्य सरकारों से सलाह भी ली जाएगी. रविशंकर ने ये बातें इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कही. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है, जब कई राज्यों में NRC को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं, जिसमें बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू भी शामिल है. रविशंकर ने ये भी कहा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के लिए इकट्ठा किये गए कुछ "डेटा का इस्तेमाल NRC के लिए किया भी जा सकता और नहीं भी. पिछले हफ्ते न्यूज एजेंसी ANI को दिए गए इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि NPR और NRC पूरी तरह अलग हैं, और एक दूसरे के सर्वे में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.