राज्यसभा से रिटायर हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि अब सांसद, मंत्री या पार्टी में कोई और पद हासिल करने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. बुधवार को उन्होंने कहा कि अब वो फ्री हैं और लोग उन्हें कई जगहों पर देख पाएंगे. आज़ाद ने कहा कि 1975 में जम्मू और कश्मीर के राज्य युवा कांग्रेस का अध्यक्ष था, पार्टी में कई पदों पर और कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे राष्ट्र के लिए काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि एक राजनेता के तौर पर अपने काम से वे संतुष्ट हैं और जब तक जिंदा रहेंगे, जनता की सेवा करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने संसद में मिली प्रशंसा के लिए सभी का आभार जताया.