निजामुद्दीन जलसे से लौटे लोगों की तलाश में जुटीं राज्य सरकारें

Updated : Mar 31, 2020 07:33
|
Editorji News Desk

निजामुद्दीन स्थित मरकज में 200 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आने से देश भर में हड़कंप मच गया है. एक से 15 मार्च के बीच जलसे में सऊदी अरब, दुबई, उजबेकिस्तान, इंडोनेशिया और मलयेशिया के अलावा देश के कई राज्यों से लोग आए थे.वहीं दिल्ली के अलावा यूपी, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु व तेलंगाना सरकार आयोजन में शामिल लोगों की तलाश कर रही है.दिल्ली में इन लोगों को बसों के माध्यम से अलग अलग अस्पतालों में जांच के लिए ले जाया गया. यूपी पुलिस हेडक्वाटर्स ने 18 जिलों के सीनियर अफसरों को आदेश दिया है कि निजामुद्दीन में शामिल हुए लोगों की तुरंत कोरोना जांच कराई जाए.

दुबईयूपीइंडोनेशियाजम्मू-कश्मीरनिजामुद्दीनमरकज

Recommended For You