ट्विटर पर शुरु हुआ #आज_से_तुम्हारा_नाम
Updated : Oct 20, 2018 20:03
|
Editorji News Desk
जब से यूपी में योगी सरकार ने इलाहाबाद के नाम को प्रयागराज करने की घोषणा की है....तब से ट्विटर पर मानो हैशटग आज से तुम्हारा नाम की बाढ़ आ गई है.......मजाक वाले मीम्स में 'ओबामा को सुदामा' और 'पुतिन को पुनीत मिश्रा' बताया जा रहा है...हालांकि रजनीकांत एक मीम्स में योगी को उचित जवाब देते दिख रहे हैं....
Recommended For You