सुर्खियों में रहीं 2018 में यह खबरें

Updated : Dec 30, 2018 09:43
|
Editorji News Desk
सलमान खान का ब्लैक बक केस हो या इरफान खान और सोनाली बेंद्रे के कैंसर डायग्नोस होनी की खबर हो या श्रीदेवी के निधन की खबर, 2018 में इन खबरों ने किया सबको हताश चलिए उन खबरों पर नज़र डालते है जो 2018 में सुर्खियों में बनी रहीं 1)अप्रैल में सलमान खान को 1998 में हुए काले हिरण के शिकार के मामले में 5 साल की सज़ा सुनाई गई थी , जोधपुर सैन्ट्रल जेल में 2 रातें गुज़ारने के बाद सलमान को 50000 के बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया था 2) वहीं इरफान खान और सोनाली बेंद्रे के कैंसर की खबर ने बॉलीवुड के साथ साथ इनके फैंस को भी हिला के रख दिया था 3)24 फरवरी 2018 का दिन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था। मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने गई श्रीदेवी के ने सबको हिला कर रख दिया था। 4)तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर सैक्शुअल हैरेस्मेंट के इलज़ाम ने भारत में #metoo मूवमेंट की शुरूआत की साथ ही ये आवाज़ आंधी और तूफ़ान बन कर दुनिया में फ़ैल गई। इसके बाद तो एक एक कर आरोप सामने आने लगे।

Recommended For You