बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और चेन्नई सुपकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने CSK के हरफनमौला बल्लेबाज सुरेश रैना पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत समझा गया. श्रीनिवासन ने कहा कि, सालों से सीएसके के लिए रैना का प्रदर्शन शानदार रहा है और उनके इस योगदान को कोई भूल नहीं सकता. श्रीनिवासन बोले कि फ्रैंचाइजी हर समय उनके साथ है.
बता दें कि इससे पहले श्रीनिवासन ने एक अंग्रेजी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि रैना को पता चलेगा कि उन्होंने कितना कुछ गंवा दिया है. वो 11 करोड़ रुपये की पूरे सीजन की अपनी सैलरी गंवा सकते हैं. अखबार के मुताबिक CSK बॉस ने कहा था कि अगर कोई नाखुश है तो वो उसे रुकने के लिए फोर्स नहीं कर सकते.