श्रीनगर: बिना इजाजत मोहर्रम का निकला जुलूस, 19 लोग पैलेट गन से घायल

Updated : Aug 31, 2020 08:09
|
Editorji News Desk

श्रीनगर में मोहर्रम के 9वें दिन कई लोगों ने बिना इजाजत जुलूस निकाले. जिसे रोकने और भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को को आंसू गैस के गोले और पैलेट गन का इस्तेमाल करना पड़ा. जिसमें 19 लोग घायल हो गए, कईयों के चेहरे पर पैलेट गन के छर्रे लगे हैं. खबरों के मुताबिक, कश्मीर के बेमिना इलाके में शनिवार को कुछ लोग प्रशासन के नियमों के खिलाफ मोहर्रम का जुलूस निकाल रहे थे...लेकिन जुलूस जैसे ही खुमैनी चौक पहुंचा वहां पुलिस ने रोक दिया. ऐसी खबरें भी आ रही है कि जुलूस निकालने को लेकर इस तरह का टकराव कई इलाकों में हुआ. दरअसल, कोरोना संकट की वजह से इस बार जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मोहर्रम के दसों दिन जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है.

Recommended For You