बांग्लादेश को दूसरे वनडे में हराकर श्रीलंका ने जीती सीरीज़

Updated : Jul 29, 2019 10:24
|
Editorji News Desk

श्रीलंका ने कोलंबो में खेले दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने 239 रन का टारगेट रखा, जिसे अविष्का फर्नांडो के दमदार अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने 45वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इससे पहले श्रीलंका ने पहला वनडे 91 रन से जीता था. अब श्रीलंका की नजर बुधवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप पर होगी.

कोलंबोODI seriesवनडे सीरीज़बांग्लादेशBangladeshश्रीलंका2nd ODISriLanka

Recommended For You