श्रीलंका ने कोलंबो में खेले दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने 239 रन का टारगेट रखा, जिसे अविष्का फर्नांडो के दमदार अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने 45वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इससे पहले श्रीलंका ने पहला वनडे 91 रन से जीता था. अब श्रीलंका की नजर बुधवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप पर होगी.