श्रीलंका: राजपक्षे ने फिर से चुनाव की वकालत की
Updated : Oct 29, 2018 12:38
|
Editorji News Desk
श्रीलंका के नव नियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने मिड टर्म चुनाव कराने का आह्वान किया है...राजपक्षे ने PM बनने के बाद पहले सार्वजनिक बयान में कहा कि उनका उदेश्य तत्काल प्रांतीय परिषद चुनाव कराना है जोकि लगातार टाले गए हैं। इसके साथ ही जितनी जल्दी संभव हो, उतनी जल्दी संसदीय चुनाव कराना भी है...उधर अपदस्थ प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने जल्द ही ससंद सत्र बुलाने की मांग की है ताकि वे अपना बहुमत साबित कर पाएं
Recommended For You