IL&FS मामले में विशेष अदालत ने पूर्व अधिकारियों की हिरासत बढ़ाई

Updated : Jun 26, 2019 11:16
|
Editorji News Desk
IL&FS मामले में एक विशेष अदालत ने गिरफ्तार दो पूर्व अधिकारियों की हिरासत अवधि तीन दिन के लिए बढ़ा दी है. ये अधिकारी अवैध गतिविधियों में शामिल थे, जिससे आईएल एंड एफएस समूह को नुकसान पहुंच रहा था. कंपनी के पूर्व जॉइंट मैनेजिंग डायेक्टर अरुण के. साहा और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर के. रामचंद को 28 जून तक तीन दिन के लिए ईडी के रिमांड पर भेज दिया गया है. इन दोनों को मंगलवार को विशेष अदालत के जज पी. पी. राजवैद्य के सामने पिछली रिमांड अवधि ख़त्म होने के बाद पेश किया गया. ईडी ने अदालत में कहा कि उसे दोनों आरोपियों से और पूछताछ करनी है.

Recommended For You