इस साल ठंड रिकॉर्डतोड़ है... और इसका असर सिर्फ इंसानों ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी खूब है. ऐसे में गुवाहाटी के असम स्टेट चिड़ियाघर ने जानवरों को ठंड से बचाने के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं. बोटेनैकिल गार्डन के नाम से भी जाने जाने वाले इस चिड़ियाघर में शेरों और बाघों के बाड़े में गर्मी के लिए हीटर इंस्टॉल किये गए हैं तो वहीं हिरणों के लिए पुआल के बिस्तर की व्यवस्था की गई है।