ठंड से परेशान जानवर, बचने का ये तरीका आजमां रहा असम का चिड़ियाघर

Updated : Dec 31, 2019 11:43
|
Editorji News Desk

इस साल ठंड रिकॉर्डतोड़ है... और इसका असर सिर्फ इंसानों ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी खूब है. ऐसे में गुवाहाटी के असम स्टेट चिड़ियाघर ने जानवरों को ठंड से बचाने के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं. बोटेनैकिल गार्डन के नाम से भी जाने जाने वाले इस चिड़ियाघर में शेरों और बाघों के बाड़े में गर्मी के लिए हीटर इंस्टॉल किये गए हैं तो वहीं हिरणों के लिए पुआल के बिस्तर की व्यवस्था की गई है।

Recommended For You