200 दिन बाद अंतरिक्ष से लौटे चार यात्रियों को वापसी के दौरान डायपर पहनकर गुजारा करना पड़ा. दरअसल, इन यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लेने पहुंचे SpaceX रॉकेट का टॉयलेट टूट गया था. इस कारण इन्हें अंतरिक्ष स्टेशन छोड़ने के बाद पूरी यात्रा में डायपर पहनना पड़ा. इस एक्सपीरियंस को इन यात्रियों ने भयानक करार दिया.
बता दें कि 200 दिन यानी करीब 6 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद नासा के शेन क्रिम्बू, मेगन मैक्आर्थर, जापान के अकिहिको होशाइड और फ्रांस की थॉमस पेस्केट 8 घंटे की लंबी यात्रा कर सोमवार रात पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आए. तय शेड्यूल के मुताबिक अब बुधवार को SpaceX से 4 नए यात्री स्पेस स्टेशन भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ें| End of Life Choice Act: न्यूजीलैंड में लागू हुआ 'इच्छा मृत्यु' वाला कानून, सरकार ने रखी ये शर्त!