मंगल पर जाना चाहते हैं SpaceX के सीईओ एलन मस्क

Updated : Nov 27, 2018 10:56
|
Editorji News Desk
अंतरिक्ष यान बनाने वाली निजी अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि वह हर हाल में मंगल ग्रह पर जाना चाहते हैं। और इसकी 70 फीसदी उम्मीद है एलन ने कहा की मैं यह भी जानता हूं कि वहां मेरे मरने की संभावना पृथ्वी से कई गुना ज्यादा है। मंगल यात्रा को एक तरह की चुनौती बताते हुए मस्क ने कहा, 'एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान भी कई लोगों की जान जाती है। फिर भी लोग कोशिश करते हैं। ठीक उसी तरह मंगल पर जाना और रहना मेरे लिए चुनौती है।
अमेरिकाएवरेस्टस्पेसएक्समंगल ग्रहसीईओएलनमस्क

Recommended For You