यूपी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी 21 सितम्बर को राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग करनेवाली है. पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि सोमवार को सभी जिलों में तहसील स्तर पर कार्यकर्ताओं और जनता के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपी जाएगी.
उन्होंने कहा कि योगी सरकार के राज में अपराधी बेखौफ हैं, पुलिस प्रशासन असहाय है, स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. किसान बदहाली और युवा बेरोजगारी से जुझ रहे हैं. यहां तक कि प्रदेश के करीब हर ग्राम पंचायत में कोरोना किट की खरीद में महाघोटाला हुआ है. ऐसे में अब जनता के पास हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार के झूठ और पाखंड को पचाने का सब्र नहीं बचा है.