शामली की विशेष अदालत ने आपराधिक मामले दर्ज होने के चलते उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को भगोड़ा घोषित कर दिया है. दरअसल, विधायक नाहिद हसन ने गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स दिखाने को लेकर सीओ और एसडीएम कैराना से अभद्रता की थी और भीड़ को उकसाकर मौके पर एकत्रित किया था. नाहिद हसन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए दिखाई दिए थे. लंबे समय से नाहिद हसन पुलिस को चकमा देकर फरार हैं.