भगोड़े घोषित किए गए UP के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन

Updated : Oct 06, 2019 22:37
|
Editorji News Desk

शामली की विशेष अदालत ने आपराधिक मामले दर्ज होने के चलते उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को भगोड़ा घोषित कर दिया है. दरअसल, विधायक नाहिद हसन ने गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स दिखाने को लेकर सीओ और एसडीएम कैराना से अभद्रता की थी और भीड़ को उकसाकर मौके पर एकत्रित किया था. नाहिद हसन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए दिखाई दिए थे. लंबे समय से नाहिद हसन पुलिस को चकमा देकर फरार हैं.

उत्तरप्रदेशनाहिद हसनकैरानाभगोड़ा घोषित

Recommended For You