पीएम मोदी के खिलाफ सपा-बसपा ने उतारा बर्खास्त BSF जवान
Updated : Apr 29, 2019 17:18
|
Editorji News Desk
वाराणसी से पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए गठबंधन ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. सोमवार को हालांकि दोनों ने नामांकन दाखिल किया, लेकिन पार्टी ने साफ किया कि बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ही काशी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं और शालिनी यादव बाद में अपना नामांकन वापस ले लेंगी. दरअसल विपक्ष की रणनीति मोदी सरकार को जवानों के मुद्दे पर ही घेरने की है. मोदी सरकार लगातार चुनाव में राष्ट्रवाद और जवानों का मुद्दा उठा रहे हैं और उन्होंने तो जवानों के नाम पर वोट भी मांगा है. वहीं तेज बहादुर को बीएसएफ से इसलिए बर्खास्त किया गया था क्योंकि उन्होंने खाने को लेकर शिकायती वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था. जानकारों के मुताबिक तेज बहादुर के जरिए गठबंधन पीएम मोदी पर सीधे हमला कर सकेग. तेज बहादुर की बर्खास्तगी के मुद्दे को उठाकर जहां वो पीएम मोदी के राष्ट्रवाद के नारे पर हमला बोल सकेगा वहीं शालिनी के हटने से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी और मजबूती से चुनाव लड़ पाएंगे।
Recommended For You