UP विधानसभा में बवाल, राज्यपाल पर चले कागज़ के गोले

Updated : Feb 05, 2019 14:50
|
Editorji News Desk
सपा, बसपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा किया । जहां विधानसभा में राज्यपाल पर कागज फेंके गए तो वहीं विधानसभा के बाहर सांड और तख्तियां लेकर विरोध किया गया । तख्तियों पर लिखा था कि सांड और किसान दोनों परेशान । राज्यपाल राम नाइक ने जैसे ही अपना अभिभाषण पढ़ना शुरु किया विपक्षी दलों ने 'राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाने शुरु कर दिेए' । प्रदर्शन के दौरान सपा विधायक बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
यूपीसरकारबजट सत्रउत्तरप्रदेशविधानसभा

Recommended For You