साउथ स्टार सुदीप ने अपनी मल्टीलिंगुअल फिल्म 'पहलवान' का गाना 'जय हो पहलवान' रिलीज़ कर दिया है. इस दमदार गाने के साथ ही मेकर्स ने फिल्म से सुनील शेट्टी का लुक भी शेयर किया।कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने ये गाना 500 डांसर्स के साथ शूट किया है. 'पहलवान' 12 सितम्बर को 5 भाषाओं में रिलीज़ होगी