अफ्रीका: जिन सफेद शेरनियों को पाला, उन्हीं ने मारा 'अंकल वेस्ट' को

Updated : Aug 29, 2020 14:21
|
Editorji News Desk

दक्षिण अफ्रीका के संरक्षणवादी वेस्ट मैथ्यूसन को उन शेरों ने मार डाला जिनको उन्होंने खुद पाला था। उनके परिवारवालों ने इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना की पुष्टि की है, वेस्ट को लोग 'अंकल वेस्ट' के नाम से बुलाते थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 69 साल के वेस्ट दो सफेद शेरनियों को घुमाने के लिए ले जा रहे थे तभी उनमें से एक ने हमला कर दिया और मार दिया। ये दुखद घटना लिम्पोपो प्रांत में एक सफारी लॉज 'लॉयन ट्री टॉप' में हुई जिसे वेस्ट और उनका परिवार चलाते थे। 
शेरनी डेमी और टैनर को फिलहाल अलग अलग लॉज में शिफ्ट कर दिया गया है। उनके रहने के स्थायी जगह पर फैसला जल्द लिया जाएगा। मैथ्यूसन ने इन दोनों शेरनियों को कुछ सालों पहले डिब्बाबंद शिकार से बचाया था

Recommended For You