साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 21 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. डीन एल्गर को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि टेंबा बावुमा को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सिसांडा मगाला और रियान रिकेल्टन को पहली बार टेस्ट टीम के लिए बुलावा आया है. वहीं, डुएन ओलिवर की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है.
'विराट कोहली करते हैं टेस्ट क्रिकेट की पूजा', रवि शास्त्री ने बांधे भारतीय कप्तान की तारीफों के पुल
बैटिंग में एल्गर-बावुमा का साथ एडम मार्करम, क्विंटन डिकॉक रेडी वेन डर डुसेन जैसे धाकड़ बल्लेबाज देंगे.गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी की तिकड़ी भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेगी, जबकि स्पिन विभाग में केशव महाराज पर टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी होगी. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा और पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 3 और आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा.