बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. वुडलैंड्स अस्पताल के MD डॉक्टर रुपाली बसु ने ये जानकारी दी है. उनके मुताबिक 48 वर्षीय सौरव गांगुली दो-तीन हफ्तों में उपचार के अगले पड़ाव के लिए तैयार हो जाएंगे. रुपाली ने ये भी कहा कि शायद उस वक्त उनकी एक और एंजियोप्लास्टी होगी. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. घर में भी गांगुली मेडिकल देख-रेख में होंगे, जहां उनकी रोजाना जांच होगी. बता दें कि दिल का दौरा पड़ने के बाद सौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.