BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली की गुरुवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई, जिसकी जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने दी. सौरव गांगुली की हार्ट की ब्लॉकेज को हटाने के लिए दो स्टेंट डाले गए हैं. कार्डियोलॉजिस्ट देवी शेट्टी ने गांगुली की हुई गहन जांच और अस्पताल के डॉक्टरों के साथ कंसल्टेशन के बाद एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया. बुधवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी अस्पताल पहुंचकर सौरव गांगुली का हाल जाना.