BCCI अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की हालत स्थिर है. मंगलवार को जाने-माने हार्ट एक्सपर्ट डॉ. देवी शेट्टी ने कोलकाता जाकर उनकी तबीयत की जांच की. डॉ. शेट्टी के मुताबिक गांगुली जल्द स्वस्थ हो जाएंगे क्योंकि उनका हृदय उसी तरह काम कर रहा है जैसा कि 20 साल की उम्र में करता था. उन्होंने कहा कि गांगुली बेहिचक मैराथन में भी हिस्सा ले सकते हैं, विमान उड़ा सकेंगे और अपने हर सपने और इच्छा को पूरा कर सकते हैं. अगर वह चाहें तो क्रिकेट भी खेल सकते हैं. यहां तक कि वह एक सामान्य व्यक्ति की तरह कसरत भी कर सकते हैं. डॉ. शेट्टी ने वुडलैंड अस्पताल में गांगुली का उपचार कर रहे 13 डॉक्टरों की टीम से मिलने के बाद ये बातें कहीं.