भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और जाने माने अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने कहा है कि भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है. एक वेबिनार को संबोधित करते हुए रघुराम राजन ने कहा कि बहुत तेजी से अगर भारत में नई नौकरियां नहीं आती हैं, तो जल्द ही बेरोजगार युवा सड़कों पर उतरे दिखेंगे. उन्होंने कहा कि बिना नौकरी के युवाओं का ध्यान कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जा सकता है, लेकिन ये हमेशा नहीं चल सकता. रघुराम ने कहा कि हम सोशल मीडिया और फर्जी खबरों का इस्तेमाल करके मुद्दों को मोड़ तो सकते हैं, लेकिन धीरे धीरे यह भी अब यह फेल होता नजर आने लगा है.