प्रवासी बिहारी मजदूरों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी पहले चरण की वोटिंग को लेकर अपील की है. सोनू ने लोगों को बटन दबाने से पहले दो बार सोचने की सलाह दी और लोगों को पलायन का मुद्दा भी याद दिलाया. उन्होंने लिखा कि जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़ कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा. जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूँढने आएँगे. उस दिन देश की जीत होगी. वोट के लिए बटन उंगली से नहीं दिमाग़ से लगाना. बता दें, कोरोना वायरस महामारी के दौरान सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को सही सलामत घर पहुंचाने में मदद की थी.