पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन से हर राजनीतिक खेमे में दुख की लहर है. राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विभिन्न पार्टियों के बड़े नेताओं ने जेटली के निधन पर दुख जताया है. शनिवार को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अरुण जेटली के घर जाकर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. सोनिया गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा ने भी जेटली के घर जाकर श्राद्धांजलि दी.